Comments

Tuesday, January 8, 2013

RTET Result 2012 For Level-1 & Level-2

7:55 AM Read our previous post
राजस्थान बोर्ड ने RTET की परीक्षा 9 सितम्बर को करवाई थी. 10 लाख से अधिक लोगों ने इसमें भाग लिया. यह परीक्षा २ लेवल में होती है. पहला लेवल कक्षा 1st से कक्षा 5th तक के अभ्यर्थियों के लिए था. बोर्ड परिणाम जल्दी हे घोषित कर देगा. इसमें 4 प्रकार के विषयों के प्रशन पूछे गए और बोर्ड ने उतर तालिका भी अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी. इससे अभ्यर्थियों को अपने उतर जांचने में सुविधा हो जाएगी.

इस नई प्रणाली से परीक्षा परिणाम में पारदर्शिता आएगी क्योकि परीक्षा परिणाम भी वही होगा जो उतर तालिका में जांचा गया. अगर किसी उतर में अभ्यर्थियों कोई समस्या है तो वे इसकी शिकायत बोर्ड में कर सकते हैं. बोर्ड ने परिणाम तैयार कर लिया है लेकिन सरकार ने अभी परिणाम घोषित करने की अनुमति नहीं दी है. कुछ दिनों पहले बोर्ड के अध्यक्ष ने यह सुचना पर्दर्शित की थी की बोर्ड ने परिणाम तैयार कर लिया है और कुछ ही दिनों में वह इसे अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर देगा.

No comments:

Post a Comment

©2012 TET Result Admit Card Answer Key is powered by Blogger - Template designed by Stramaxon - Best SEO Template